
Punjab News: पंजाब के लुधियाना के शेरपुर इलाके में एक प्लास्टिक के ड्रम में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। बता दें कि शव को प्लास्टिक के बोरे में लपेटा हुआ था और व्यक्ति की टांग व गले पर रस्सी से बंधी हुई थी। वहीं इलाके में बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। तो थाना डिवीजन नंबर 6 के मुखी कुलवंत कौर ने मौके पर पहुंच देखा तो मृतक प्रवासी पाया गया जिसको पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है वही बताया जा रहा है कि शरीर पर कई चोट के निशान है लेकिन सब की हालत खराब है और पुलिस के मुताबिक कई कंपनियों से भी पूछताछ की जाएगी क्योंकि यह ड्रम लुधियाना में 42 के करीब कंपनियां बनाती हैं।वहीं इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 6 के एस एच ओ कुलवंत कौर ने बताया कि शेरपुर चौक नजदीक ड्रम में एक डेड बॉडी मिली है कहा कि अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है।
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 35 साल के करीब है। जिसके हाथ बंधे हुए थे और वहीं स्थानीय लोगों की ओर से उन्हें सूचना दी गई जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि इस बारे में वह जांच पड़ताल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि डेड बॉडी को अभी उन्होंने मोर्चरी में रखवाया हुआ है।
Leave a comment