
नई दिल्ली: आईपीएल के 16वें मुकाबलें में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होगी। यह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम ने 3मुकाबले खेले हैं, तीनों ही मुकाबलों में जीत मिली है, साथ ही पंजाब के खिलाफ अपने विजय अभियान को जारी रखने के लिए गुजरात की टीम मैदान में उतरेगी।
आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच दोनों के लिए अहम है. दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। पंजाब की कोशिश गुजरात को हराकर अंतिम चार में एंट्री करने की होगी। वहीं गुजरात की टीम जीत की है्ट्रिक लगाने उतरेगी। पिछले मुकाबले की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया था। जबकि गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी।
पंजाब किंग्सकी संभावित 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस की संभावित 11
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी
Leave a comment