Punjab Road Accident: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत; परिवार में कोहराम

Punjab Road Accident: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत; परिवार में कोहराम

Punjab Road Accident: पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के अड्डा सरां नजदीक एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही महिला को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर नंबर की कार एक ट्रक से टकरा गई जिस कारण कार में सवार कुल पांच लोगों में से चार की मौत हो गई और एक महिला गंभीर जख्मी है। बताया जा रहा है की यह सभी एक ही परिवार के सदस्य थे जिसमें से एक बच्चा भी शामिल था। हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक क्राइम सीन से फरार हो गया था।

कार के परखचे तक उड़ गए

जानकारी के अनुसार, ट्रक होशियारपुर से टांडा की ओर जा रहा था,जब यह धत्तन पुली के पास पहुंचा तो सामने से आ रही इनोवा से सीधी टक्कर हो गई। इनोवा जम्मू से होशियारपुर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए थे। घटना के बाद इनोवा गाड़ी कच्ची सड़क पर उतर गई।

Leave a comment