पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 5 वीं से लेकर 12वीं तक कल से खुलेंगे स्कूल

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 5 वीं से लेकर 12वीं तक कल से खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़: देश में कोरोना में दैनिक मामलों काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही कई राज्यों ने स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गया है. वहीं पंजाब में कल से 5वीं से लेकर 12वीं तक सभी स्कूल खुलेंगे. इसके साथ ही कोरोना का प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. आपको बता दें कि कोरोना की वजह से कई महीनों से स्कूल बंद पड़े थे.

इसके साथ ही ऐसा करने वाला पंजाब ऐसा राज्य बन गया है. वहीं इस पूरे मामले पंजाब के शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम के आदेश का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधनों को कोरोनोवायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.उन्होंने कहाकि सुबह 10 बजे से 3 बजे तक सभी स्कूल खोले जा जाएगें. छात्र इस दौरान स्कूल में आकर पढ़ाई कर सकेंगे.

आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना का ग्राफ गिरता ही जा रहा है. पंजाब में कोरोना के मामलों लगातार गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पंजाब में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. वहीं पंजाब से पहले कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. लेकिन सिर्फ दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं भी शुरू की है. लेकिन पंजाब में पांचवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं कल शुरू कर दी है. ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है.  

Leave a comment