PUNJAB: दिल्ली कूच की तैयारी में पंजाब के किसान

PUNJAB:  दिल्ली कूच की तैयारी में पंजाब के किसान

पंजाब: कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं अब किसानों द्वारा 26 और 27 नवंबर को दिल्ली को घेरने की तैयारी चल रही है. किसानों द्वारा घर, घर और दुकानों पर जाकर लोगों से अपील की जा रही है कि वह उनके साथ दिल्ली चले और साथ ही खाद्य सामग्री इकट्ठा की जा रही है.

वहीं दुकानदारों की ओर से किसानों का पूरा सहयोग दिया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि अगर किसान है तो वह है अगर किसान नहीं तो वह भी नहीं. इसलिए वह किसानों का पूरा सहयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही किसानों का कहना है कि पंजाब भर से किसान दिल्ली की ओर 26 और 27 तारीख को कूच करेंगे और दिल्ली को चारों ओर से घेर लिया जाएगा. अगर उनको रास्ते में रोका जाता है तो वह वहीं पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे.

किसानों का कहना है कि यह धरना अनिश्चित काल के लिए होगा जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. उनका कहना है कि उनके पास 2 से 3 महीने का राशन है, जब तक केंद्र सरकार काले का खेती का रद्द नहीं कर देती यह धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे और दिल्ली का घेराव भी जारी रहेगा.

वहीं आपको बता दें किसानों ने पंजाब में रोको आंदोलन को खत्म कर दिया है. वहीं केंद्र सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. इसके साथ ही पंजाब में अब रेल सेवा शुरू हो गई है.

Leave a comment