युद्धबंदी के भी बाद अफगानिस्तान-PAK के बीच तनाव का माहौल, पाकिस्तान दे रहा धमकियां

युद्धबंदी के भी बाद अफगानिस्तान-PAK के बीच तनाव का माहौल, पाकिस्तान दे रहा धमकियां

Pakistan Afghanistan Relation: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अभी भी हालात नाजुक बना हुआ है। पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान को धमकियां देनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अफगानिस्तान से आने वाली कोई भी चीज इस समझौते का उल्लंघन मानी जाएगी। उन्होंने कहा सब कुछ इसी एक लाइन पर टिका है।

सीजफायर को लेकर समझौता

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार, 20 अक्टूबर को कहा कि इस्लामाबाद और काबुल के बीच सीजफायर समझौता इस मुद्दे पर टिका है कि तालिबान पाकिस्तान पर हमला करने वालों पर कैसे रोक लगा सकता है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्की और कतर द्वारा किए गए समझौते में स्पष्ट रूप से कहा गया कि कोई भी घुसपैठ नहीं होगी। हमारे बीच युद्धविराम समझौता है, बशर्ते कि पहले से लागू समझौते का कोई उल्लंघन नहीं किया जाएगा।

पाकिस्तान को मिली चेतावनी

वहीं, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को समझौते के हर प्रावधान के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि काबुल इन शर्तों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान अपने दायित्वों को पूरा नहीं करता है, तो इससे समस्या हो सकती है।

Leave a comment