
नई दिल्ली : बॉलीवुड के फेमस डांसर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रैंड निधि मूनि सिंह से सगाई कर ली है. वहीं पुनीत ने सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद कोरियाग्राफर गीता कपूर, रेमो डीसूला, टेरेंस लॉरेंस समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है.
आपको बता दें कि, फेमस डांसर पुनीत पाठक ने सगाई कर ली है. वहीं पुनीत निधि को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. पुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों की जोड़ी काफी बेहतरीन लग रही है. दोनों ही काफी खुश भी लग रहे है. सगाई में निधि ने जहां हल्के पीले और लाल रंग का एथनिक आउटफिट पहना. वहीं, पुनीत फ्लोरल प्रिंट इंडियन वियर में दिखाई दिए.
साथ ही पुनीत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा की शुरुआत करने के लिए. पुनीत की सगाई की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसके अलावा कोरियोग्राफर टेरेंस और गीता कपूर ने भी उन्हें शुभकामानएं दी हैं. टेरेंस ने लिखा,"आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. मुबारक पुनीत, खुश रहो." वहीं गीता कपूर ने लिखा,"मुबारक हो मेरे प्रिय.
Leave a comment