PTI Teacher Protest Update: सीएम सिटी में मनाई गई काली तीज, PTI अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

PTI Teacher Protest Update: सीएम सिटी में मनाई गई काली तीज, PTI अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

करनाल: देश में कोरोना काल में हरियाली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, हरियाणा की सीएम सिटी करनाल में तीज का त्योहार काला दिवस के रूप में मनाया गया.बर्खास्त PTI अध्यापकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. बर्खास्त PTIअध्यापकों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की. इस दौरान PTI अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पीटीआई अध्यापकों को बहाल करना चाहिए. बता दे कि प्रदेश में 1983 PTI अध्यापक बर्खास्त किए गए है. जिसके चलते अध्यापक पूरे प्रदेश में लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.

अध्यापकों के बर्खास्त होने पर करीब दो लाख लोगों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. अध्यापकों का कहना है कि शिक्षक होने के नाते वह भी इस तरह से सड़क पर नहीं बैठना चाहते थे. मगर सरकार के तानाशाहपूर्ण रवैये से उन्हें फुटपाथ पर बैठकर धरना देने को मजबूर कर दिया है. जब तक उनकी नौकरी वापस नहीं मिलती वह सभी त्योहार को काला दिवस के रूप में ही मनाएंगे. बर्खास्त अध्यापकों की शिकायत पर कई बार सुनवाई भी भी हुई है. सरकार का कहना है कि हमने अध्यापकों को बर्खास्त नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट ने PTI अध्यापकों को बर्खास्त किया है. इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट को ही करना है.   

 

Leave a comment