नई दिल्ली: आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान सुपर लीग अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। 14 मार्च को हुए मुल्तान सुल्तान्स ने पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से हरा दिया। साथ ही मुल्तान सुल्तान्स ने इस सीजन में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया।
मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी के मैच के दौरान एक जबरदस्त वाकया हुआ। जब पेशावर जाल्मी के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मुल्तान की तरफ से खुशदिल शाह 11वां ओवर फेंकने आए। इस ओवर की आखिरी गेंद का समाना कोहलर कैडमोर कर रहे थे। वहीं, नॉन स्ट्राइकर पर बाबर आजम थे। कप्तान रिजवान विकेटकीपिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्लव्स उतारकर गेंद पकड़ने के लिए भागे, फिर जैसे ही उन्होंने बॉल को फेंका तो गेंद जाकर उनके ही गल्वस के उपर लग गई। जिसके बाद अंपायर ने पेनल्टी के तौर पर 7 रन (2 रन भागकर+ 5 रन पेनल्टी) दे दिए। रिजवान का थ्रो उनके विकेटकीपिंग ग्लव्स पर टकराया, इस कारण ये रन सीधे बाबर की टीम पेशावर जाल्मी के खाते में गए। इसके बाद रिजवान काफी देर तक अंपायर अलीम डार से बहस करते हुए देखे गए, अंपायर ने रिजवाज को नियम के बार में अवगत करा कर मामले को शांत कर दिया।
मुल्तान ने जीता मुकाबला
वहीं पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान को 147 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में मुल्तान की टीम ने 19वें ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच मुल्तान के गेंदबाज उसामा मीर ने 2/16 पर कमाल की गेंदबाजी की। वहीं यासिर खान ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।
Leave a comment