Prayagraj Kumbhmela: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने खोला खजाना, यात्रियों को दी खुशखबरी

Prayagraj Kumbhmela: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने खोला खजाना, यात्रियों को दी खुशखबरी

Railway Announcement For Kumbhmela: रेल मंत्रालय कुंभ मेले के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि रेलवे मेला को देखते हुए बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान 992 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि कुंभ मेले का आयोजन अगले साल जनवरी में प्रयागराज में होना है। अधिकारियों के मुताबिक विशेष ट्रेनें चलाने के अलावा, मंत्रालय ने यात्रियों के लिए विभिन्न बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के निर्माण के लिए 933 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। 
 
रेलवे ने तैयारी की शुरू                                                  
 
कुंभ मेले के लिए प्रयागराज डिवीजन और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। जिसके लिए 3,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ताकि ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से हो सके। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके डिप्टी रवनीत सिंह बिट्टू और वी सोमन्ना ने 12 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ से निपटने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठकें की। अधिकारी ने कहा कि रेल मंत्री तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ नियमित रिपोर्ट लेते रहते हैं। 
 
रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे           
 
वहीं, रेलवे अधिकारी ने बताया कि विभिन्न रोड ओवरब्रिज के काम पर करीब 440 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि बाकी 495 करोड़ रुपये अन्य कामों पर खर्च किए जा रहे हैं। जैसे स्टेशनों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत, प्लेटफ़ॉर्म और उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाना। स्टेशन पर प्रतीक्षालय के अलावा यात्रियों के लिए अतिरिक्त आवास इकाइयां और पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं देना। गौरतलब है कि वाराणसी और झूसी के बीच रेल लाइनों का दोहरीकरण पूरा हो चुका है। वहीं, प्रयागराज-रामबाग-झूसी और जंघई-फाफामऊ लाइन कुंभ मेला शुरू होने से पहले तैयार होने की उम्मीद है।  

Leave a comment