
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। छठें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने समाने होगी। यह मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में शाम 7 बजे खेला जाएगा। वहीं बैंगलोर की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने मैदान में उतरेगी। दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने पहले मैच में पंजाब के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब अपने दूसरे मैच में बुधवार को 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्सके खिलाफ जीत का इरादा लेकर मैदान में उतरेगी। दूसरी ओर सीजन के अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर केकेआर के हौसले बुलंद होंगे और वह अपनी विजयी लय यहां कायम रखने के इरादे से उतरेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
Leave a comment