
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी रहे अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का अनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है। इसकी घोषणा आज की गई है। जानकारी के अनुसार, सीओ नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह की टीम को प्रोसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया गया है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद और गुलाम दोनों ही फरार चल रहे थे। यूपी पुलिस की तरफ से दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था। झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी विमल की नेतृत्व में हुए एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया गया था। एसटीएम को असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटेश Bulldog रिवॉल्वर और Walhther पिस्टल बरामद हुई थी।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब जब अपने घर जा रहे थे, तभी गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर फायरिंग हुई थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी।
इन पुलिसकर्मियों को मिला वीरता पदक
नवेंदु कुमार- डीएसपी
विमल कुमार सिंह- डीएसपी
जितेंद्र कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
ज्ञानेंद्र कुमार राय- इंस्पेक्टर
अनिल कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
राजीव चौधरी- इंस्पेक्टर
राकेश कुमार सिंह चौहान- सब इंस्पेक्टर
जितेंद्र प्रताप सिंह- सब इंस्पेक्टर
जयवीर सिंह- सब इंस्पेक्टर
अनिल कुमार- हेड कांस्टेबल
सुनील कुमार- हेड कांस्टेबल
सुशील कुमार- हेड कांस्टेबल
रईस अहमद- हेड कांस्टेबल
हरिओम सिंह- कांस्टेबल
विपिन कुमार- कांस्टेबल
अरुण कुमार- कांस्टेबल
अजय कुमार- कांस्टेबल
Leave a comment