Bigg Boss OTT2: अपनी 11 साल की शादी टूटने पर छलका पूजा भट्ट का दर्द, खोले अपने दिल के राज

Bigg Boss OTT2: अपनी 11 साल की शादी टूटने पर छलका पूजा भट्ट का दर्द, खोले अपने दिल के राज

Bigg Boss OTT2 Update: बिग बॉस ओटीटी 2 जबसे शुरू हुआ है चर्चाओं में बना हुआ है। इस सीजन को दर्शक अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं वहीं दर्शकों को भी एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिल रहा है। आए दिन घर में किसी न किसी मुद्दे को लेकर बहस हो रही है इसी बीच शो में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट का अपनी 11 साल की टूटी शादी को याद कर दर्द छलक उठा।

जिया से शेयर किया अपनी दिल की बात

दरअसल,शो के हाल के एपिसोड में पूजा भट्ट अपनी 11साल की टूटी शादी को लेकर जिया शंकर के साथ बात करती हैं।  पूजा ने कहा कि ये उनकी लाइफ का सबसे लोएस्ट पॉइंट था जब दोनों ने अलग होने का फैसला किया और इससे उबरना उनके लिए बहुत मुश्किल था। पूजा ने आगे कहा, “सच कहूं तो अगर आप मुझसे पूछें जिया, मेरी लाइफ का सबसे बुरा समय वह था जब मैंने 11साल की शादी के बाद पति को तलाक दे दिया और यह पूरी तरह से मेरा फैसला था।”

'मेरे पति नहीं हैं बुरे इंसान'

पूजा आगे बताती हैं, “मैं अपने आप से झूठ नहीं बोल सकती क्योंकि मेरा इसे जारी रखने का मन नहीं था। मैंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी आराम से जीना चाहती हूं या अपने 10से 11साल पुराने रिश्ते को बरकरार रखना चाहती हूं और मेरे पति बुरे इंसान नहीं हैं। हमारे बीच जो कुछ भी था वह सब वहीं था। लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैंने खुद को खो दिया है और यह किसी और के लिए या जीवन की बेहतरी के लिए नहीं है।

'खुद को खराब जोन में धकेल दिया'

 मैं खुद को वापस चाहती थी लेकिन उसके बाद मैंने अपना दर्द छुपाने के लिए क्या किया जबकि यह 11साल पुराना रिश्ता था? इसे अचानक बंद कर दिया गया और ऐसा लगा जैसे यह मौत है लेकिन लोग पूछते हैं कि क्या आप ठीक हैं और लोग पसंद करते हैं कि आप ऐसा कहें। बाद में आप जाकर शराब के पीछे छिप जाते हैं। तब मैंने सोचा कि मैं खुद को आजाद करना चाहती हूं और खुद को ढूंढना चाहती हूं लेकिन मैंने खुद को खराब जोन में और धकेल दिया।

बताया अपना बुरा फेस

पूजा आगे कहती हैं, “तो मेरी लाइफ का वो फेज मेरी जिंदगी का सबसे लोएस्ट फेज था। मैंने खुद को पूल के निचले हिस्से में धकेल दिया और अचानक मैंने अपना रास्ता बना लिया और मैंने कहा, नहीं बॉस, मैं खुद को नहीं छोड़ रही हूं। यह बहुत जरूरी है लेकिन जब मैं उस फेज को देखती हूं तो मैं कभी भी खुद को उससे दूर नहीं धकेलती। मैंने सीधे आंखों में देखा और कहा हां आप ये बन गए हैं वरना बोतल और इंसान में क्या फर्क है। तो अब यूनिवर्स ने कहा कि मैं तैयार हूं।”

Leave a comment