नीतीश ही नहीं CM योगी को भी तक्कर देने को तैयार प्रशांत किशोर, बोले- अगर मुस्लिम समुदाय साथ दे तो यूपी में भी...

नीतीश ही नहीं CM योगी  को भी तक्कर देने को तैयार प्रशांत किशोर, बोले- अगर मुस्लिम समुदाय साथ दे तो यूपी में भी...

Prashant Kishor On Bihar Election: इस बार पूरे देश की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी है। जहां एक तरफ सत्ताधारी और विपक्षी दल सत्ता के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं, वहीं इस बीच बिहार के चुनावी मैदान में एक नई पार्टी की एंट्री हुई है। हैरानी की बात यह है कि नई पार्टी होने के बावजूद इसकी चर्चा चारों तरफ है। इस राजनीतिक दल का नाम है 'जन सुराज', जिसे प्रशांत किशोर ने खड़ा किया है। उनका दावा है कि अगर उन्हें मुस्लिम समुदाय का साथ मिले, तो वे न केवल बिहार, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी चुनाव जीत सकते हैं। अपने इस दावे के तहत प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप सभी उनका साथ दें, तो वे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हरा सकते हैं।

हमारी पार्टी हिंदू-मुस्लिम एकता का जरिया है

प्रशांत किशोर वही राजनीतिक रणनीतिकार है जिन्होंने कभी नीतीश कुमार की वापसी का रोडमैप तैयार किया था। लेकिन अब प्रशांत अब खुद स्ता में आना चाहते है, जिसके चलते वो खुद राहें तलाश रहे है। उनका दावा है कि उनकी पार्टी हिंदू-मुस्लिम एकता का जरिया बन सकती है।

मंगलवार को प्रशांत किशोर ने मोतिहारी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज मैं अपने मुस्लिम भाइयों को आमंत्रित करने आया हूं. अगर हमें मुसलमानों का समर्थन मिलता है तो हम बिहार में नीतीश और बीजेपी को ही नहीं, बल्कि दो साल बाद उत्तर प्रदेश में योगी को भी हरा देंगे।' आगे प्रशांत कहते है कि 'अगर 40 फीसदी हिंदू और 20 फीसदी मुसलमान एक साथ आ जाएं तो जन सुराज की जीत तय है।'

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन, जिसमें बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू शामिल हैं, का सीधा टकराव कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन से है। प्रशांत किशोर लगातार नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री अब शासन करने की स्थिति में नहीं हैं। नीतीश की उम्र का हवाला देते हुए किशोर ने कहा कि अब बिहार के लोगों को उनके नेतृत्व से आगे की सोच शुरू करनी होगी।

Leave a comment