
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं लॉकडाउन खुलते ही कई मुंबईकर मरीन ड्राइव पर टहलने के लिए निकले.उनमें से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, सैफ अली खान और तैमूर अली खान ने भी समुद्र के किनारे सूर्यास्त का आनंद लिया.हालांकि, COVID 19 के डर के बीच, सरकारी राज्य द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार कि एक निश्चित आयु से कम उम्र के बच्चों को बाहर नहीं निकलना चाहिए.मरीन ड्राइव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ के कंधे पर तैमूर बैठा है और साथ में करीना भी खड़ी हैं. वहां पीछे से पुलिस उन्हें आवाज देकर तैमूर को बाहर न लाने की हिदायत देते सुनाई पड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि, सैफ अली खान और करीना कपूर को अपने बेटे तैमूर को लेकर मरीन ड्राइव पर समंदर किनारे सैर कराने निकले, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें टोक दिया. कोविड को लेकर नियमों के तहत छोटे बच्चों को घरों से बाहर निकालने की इजाजत नहीं है.एक वायरल वीडियो में, सैफ अपनी पूरी फैमिली के साथ लंबे समय बाद समंदर के सनसेट का मजा उठाते दिख रहे हैं. सैफ और करीना मरीन ड्राइव पर मौजूद स्लैब पर खड़े हैं और समंदर से आती लहरों का मजा ले रहे हैं। इसी बीच वीडियो में पीछे से एक पुलिस की आवाज सुनाई देती है. वह पुलिस ऑफिसर उनसे कह रहा है - छोटे बच्चों को बाहर नहीं लाना है। पुलिस की बातें सुनकर सैफ अली खान इसपर रिऐक्ट करते भी दिख रहे हैं.
वहीं सैफ ने उस ऑफिसर को कहा- बहार नहीं लाना है? ’इस पोस्ट के बाद, सैफ और करीना को घर के लिए निकलते देखा गया. कार में खेलते हुए अपनी माँ की गोद में बैठे तैमूर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में टिम अपने माता-पिता के साथ ड्राइव का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Leave a comment