बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ PNB घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी, प्रत्यर्पण की मांग करेगा भारत!

बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ PNB घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी, प्रत्यर्पण की मांग करेगा भारत!

नई दिल्ली: बेल्जियम में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी महुल चौकसी को गिरफ्तार कर लिया है। बेल्जियम पुलिस ने 12 अप्रैल को एक अस्पताल में गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर चोकसी की गिरफ्तारी हुई है।

भारतीय जांच एजेंसियों (CBI और ED) के अनुरोध पर बेल्जियम पुलिस ने 12 अप्रैल, 2025 को उसे हिरासत में लिया। चोकसी पर 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ एंटवर्प में रह रहा था और इलाज के लिए बेल्जियम गया था। भारत और बेल्जियम के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत उसकी वापसी की प्रक्रिया शुरू कर चुका है, हालांकि चोकसी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत की मांग की है। कानूनी प्रक्रिया के कारण प्रत्यर्पण में समय लग सकता है।

चौकसी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्रवाई शुरू

चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर ईडी और सीबीआई ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, चोकसी को भारत लाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, चोकसी अभी बेल्जियम की अदलात में कानूनी दांव पेंच का इस्तेमाल कर सकता है इसलिए कानूनी लड़ाई में कुछ वक्त लगेगा।

Leave a comment