
KISAN Samman Nidhi 18th instalment: शारदीय नवरात्रि के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को नवरात्रि का उपहार दिया है। पीएम मोदी ने आज यानी 5 अक्टूबर को किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम किसान योजना के तहत सभी किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए। महाराष्ट्र दौरे पर गए पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम
24 फरवरी, 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम को लॉन्च किया गया था। इसमें 3 बराबर किस्तों में किसानों को साल के 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। आपको बता दें, ये पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों के अकाउंट में जाता है। सम्मान निधि की 18वीं किस्त में राज्य के लगभग 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल सकता है। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी भूमिधर किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करके उनकी आय में वृद्धि करना और कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है।
कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम?
अगर आपका नाम होता है तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा। अगर लिस्ट में नाम नहीं है, तो आप जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
Leave a comment