
SCO Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज, 31 अगस्त को चीन के तिआनजिन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की समिट से पहले हुई। इस दौरान पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच लगभग 40 मिनट तक द्विपक्षीय बैठक चली। पीएम मोदी ने इस दौरान सीमा पर शांति, आपसी सहयोगी और रिश्ते की मजबूती को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने जिनपिंग से मुलाकात के दौरान कहा कि स्वागत के लिए आपका धन्यवाद। पिछले साल कजान में हमारी बहुत ही सार्थक चर्चा हुई थी। हमारे संबंधों को एक सकारात्मक दिशा मिली है, सीमा पर डिस इंगेजमेंट के बाद सीमा पर शांति और स्थिरता का माहौल बना हुआ है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच बॉर्डर मैनेजमेंट के संबंध में सहमति बनी है। इसके कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू की गई।
दोनों देश के संबंध होंगे मजबूत
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू की जा रही हैं। हमारे सहयोग से दोनों देशों में 2.8 बिलियन लोग भी जुड़े हुए हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी खुलेगा। उन्होंने कहा कि परस्पर विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर हम अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चीन की तरफ से SCO की सफल अध्यक्षता के लिए मैं शी जिनपिंग को बधाई देता हूं।
सहयोग के लिए राजी हुए जिनपिंग
इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर खुशी हुई। इसके साथ ही उन्होंने आपसी संबंधों की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि कजान में पिछले साल हुई हमारी बैठक सफल रही और भारत-चीन के लिए साथ आना जरूरी है। जिनपिंग ने कहा कि हम आपसी सहयोग के लिए पूरी तरह से राजी हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आगे कहा कि दुनिया बदलाव की ओर बढ़ रही है। चीन और भारत दो सबसे सभ्य देश हैं। हम दुनिया के दो सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं और ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं।
Leave a comment