पीएम मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, बेंगलुरु को मिलेगी खास सौगात

पीएम मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, बेंगलुरु को मिलेगी खास सौगात

Vande Bharat Express: बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 अगस्त को येलो लाइन मेट्रो और बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे एचएएल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह इससे पहले केएसआर बेंगलुरु स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके साथ ही अमृतसर-कटरा और नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली फ्लैग ऑफ किया जाएगा। इसके बाद वह आरवी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। वहीं दोपहर 12.50 बजे पीएम आईआईटी बेंगलुरु में मेट्रो फेज-3 की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मेट्रो में करेंगे सफर

पीएम इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे। इसके बाद मोदी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बेंगलुरु के सभागार में बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 की आधारशिला रखेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा स्टेशन तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह एचएएल हवाई अड्डे जाएंगे और दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर दिल्ली वापस आ जाएंगे। 

Leave a comment