
Myanmar Earthquake: भूकंप से बेहाल म्यांमार की स्थिति पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस मुश्किल घड़ी में भारत हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से हुई बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत हुई जिस दौरान विनाशकारी भूकंप से हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्ति की। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और रेस्क्यू टीम को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेज रहा है।"
भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
भारत ने भीषण भूकंप की मार झेल रहे म्यांमार के लिए 15टन राहत सामग्री की पहली खेप को भेज दिया है। वायुसेना के हिंडन स्टेशन से भारतीय वायुसेना का (आईएएफ) सी-130जे विमान इस राहत सामग्री को लेकर म्यांमार पहुंचा। भारत की ओर से भेजी गई इस राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, भोजन, वॉटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियों जैसी आवश्यक चीजें शामिल थीं।
भूकंप की त्रासदी झेल रहा म्यांमार
म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। इसकी भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि म्यांमार में करीब 1000 लोगों की मौत हुई जबकि 1700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में म्यांमार में 2400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। इस भूकंप का केंद्र म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शरह मांडले के पास बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी भूकंप से प्रभावित इमारतों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को भी म्यांमार में 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Leave a comment