PM Modi Russia Tour: दो दिवसीय रूस दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में करेंगे शिरकत

PM Modi Russia Tour: दो दिवसीय रूस दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में करेंगे शिरकत

PM Modi To Take Part In BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रूस जाने वाले हैं। उनकी ये यात्रा दो दिनों की होगी। पीएम मोदी रूस में होने वाले ब्रिक्स सम्मलेन में भाग लेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और  23अक्टूबर को रूस में होने वाली ब्रिक्स सम्मलेन में शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन रुस के कजान में होगा। जहां पर ब्रिक्स देशों के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। सम्मेलन के दौरान वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।  

क्यों हो रहा सम्मेलन?  

गौरतलब है कि ब्रिक्स सम्मेलन में दुनियाभर के नेता एक साथ बैठेंगे। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर सभी नेता अपनी-अपनी राय रखेंगे। बता दें कि ब्रिक्स देशों की ओर से पहले भी कई बार वैश्विक मुद्दे उठाए गए हैं। हालांकि उठाए गए उन मुद्दों का परिणाम क्या रहा, उसपर भी चर्चा होगी। साथ ही आने वाले दिनों में एक-दूसरे का सहयोग कैसे करें, इसपर भी चर्चा की जाएगी। वहीं, पीएम मोदी रूस में ब्रिक्स के सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

कौन-कौन देश है ब्रिक्स का हिस्सा?     

आपको बता दें कि इस साल ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता रूस कर रहा है। वहीं, ब्रिक्स देशों के सदस्य देशों की बात करें तो ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, ईरान, इथियोपिया, मिस्र, अर्जेंटीना और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। अब इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस जाएंगे।

पीएम मोदी की 2024 में दूसरी रूस यात्रा               

आपको बता दें कि इस साल यानी 2024 में पीएम मोदी की ये दूसरी रूस यात्रा है। इससे पहले वो 8 जुलाई को रूस दौरे पर गए थे। उस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किया था। इस सम्मान के लिए पीएम मोदी ने पुतिन को धन्यवाद कहा था। उन्होंने कहा था कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह रूस और भारत की सदियों पुरानी दोस्ती का प्रतिक है। उस वक्त पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने की पहल भी की थी।

Leave a comment