बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, बैंकॉक में बांग्लादेश से होगी अहम चर्चा

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम  मोदी, बैंकॉक में बांग्लादेश से होगी अहम चर्चा

Bangkok Bimstec Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार, तीन अप्रैल को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे हैं। बैंकॉक पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर भी रवाना होंगे। छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता भी शिरकत करने वाले हैं। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की मुलाकात नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग से भी होगी।
 
मोहम्मद यूनुस के साथ होगी बातचीत
पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहाकार मोहम्मद यूनुस के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रोहिंग्या और प्राथमिकता वाले मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओ संग जारी हिंसा और उत्पीड़न का मुद्दा भी उठा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले रोहिंग्या और प्राथमिकता वाले मुद्दों पर मुख्य सलाहकार के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान ने कहा था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहाकार मोहम्मद यूनुस संग बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता भविष्य के कार्यों पर भी बातचीत करेंगे।
 
पीएम मोदी ने लिखा था पत्र
अहम ये है कि आपसी संवेदनशीलता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हाल ही में पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को एक लेटर लिखा था। इस लेटर में पीएम मोदी ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को ‘साझा इतिहास’ बताते हुए भारत-बांग्लादेश के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया था. पीएम ने कहा था कि दोनों देशों के विकास के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। अहम ये है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद भारत-बांग्लादेश के रिश्तों पर बर्फ जमी थी। 
 

Leave a comment