
PM Modi on Saudi Arabia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे पर जाने से पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पोस्ट करके इस यात्रा का उद्देश्य बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है। पिछले दशक में द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय गति आई है। उन्होंने कहा कि मैं सामरिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं। मैं वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।
भारतीय समुदाय के लोगों से करेंगे बातचीत
पीएम मोदी आज शाम 7 बजे सऊदी अरब के जेद्दा में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बादक्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की सऊदी अरब की ये यात्रा काफी अहम है। दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते है।
Leave a comment