“MVA के लोग महिलाओं को गाली दे रहे”, महाराष्ट्र के धुले में महाविकास अघाड़ी पर बरसे PM मोदी

“MVA के लोग महिलाओं को गाली दे रहे”, महाराष्ट्र के धुले में महाविकास अघाड़ी पर बरसे PM मोदी

PM Modi In Dhule Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से महाराष्ट्र के चुनावी रण में उतर गए हैं। उन्होंने धुले में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जमसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा 'सबका साथ-सबका विकास' की नीयत से काम किया है। इस संकल्प का प्रमुख हिस्सा हमारा आदिवासी समाज भी है। ये वो समाज है, जिनका देश की आजादी में, देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी आदिवासी गौरव, आदिवासी स्वाभिमान पर ध्यान नहीं दिया। गौरतलब है कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

महिलाओं को गाली देते हैं MVA वाले

पिछले दिनों शिवसेना (उद्ध गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की विधानसभा प्रत्याशी शाईना एनसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने MVA को घेरा। पीएम मोदी ने कहा,“पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले लोग अब महिलाओं को किस तरह गाली देने पर उतर आए हैं।कैसी-कैसी अभद्र भाषा, कैसे-कैसे कमेंट, महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश।महाराष्ट्र की कोई माता-बहन कभी भी अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती।“

माझी लाडकी योजना का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने अपनी सबसे चर्चित सरकारी योजना माझी लाडकी योजना का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा, “विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के लिए हमारी बहनों-बेटियों का जीवन आसान बनाना, उन्हें सशक्त करना बहुत जरूरी है। जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज तेजी से प्रगति करता है।  इसलिए, पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखकर बड़े फैसले लिए हैं।”साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठा रही है, वो कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा। आप जानते हैं कि महायुति सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना की कितनी चर्चा है। लेकिन कांग्रेस, माझी लाडकी बहिण योजना को बंद करवाने की साजिश रच रही है।”

Leave a comment