BRICS Summit: पीएम मोदी और पुतिन की हुई मुलाकात, द्विपक्षीय वार्ता में उठा रुस-यूक्रेन मुद्दा

BRICS Summit: पीएम मोदी और पुतिन की हुई मुलाकात, द्विपक्षीय वार्ता में उठा रुस-यूक्रेन मुद्दा

Modi-Putin Meeting: ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रुस पहुंचे। बुधवार को कजान में ब्रिक्स समूह की बैठक आयोजित होगी। इससे पहले पीएम मोदी और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई। रुसी राष्ट्रपति ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी रुस के साथ संबंध को ऐतिहासिक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि रूस के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं। हमारी गहरी मित्रता है। हमारे संबंध और मजबूत होंगे। साथ ही पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर बधाई दी। पीएम मोदी रुस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने एकबार फिर बातचीत की राह अपनाने की सलाह दी। बता दें, पिछले 5 महीनो में दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाकात है।

पुतिन ने जताया पीएम मोदी का आभार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि, मुझे याद है कि जुलाई में हमारी मुलाकात हुई थी और कई मुद्दों पर हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई थी। हमने कई बार टेलीफोन पर भी बात कर चुके हैं। कजान आने का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। आज हम ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद रात्रिभोज करेंगे। आज होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य नेताओं के साथ मिलकर हमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए।

पिछले 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी छाप छोड़ी

पीएम मोदी ने पिछले एक साल से ब्रिक्स का नेतृत्व करने के लिए रूस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी छाप छोड़ी है। मैं कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के उत्सुक हूं। रूस और यूक्रेन संघर्ष के दौरान मैं और राष्ट्रपति पुतिन लगातार संपर्क में रहे हैं। भारत मानता है कि संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण होना चाहिए। हम मानव जाति को ध्यान में रखते हुए शांति और स्थिरता का समर्थन करते हैं। इस संबंध में भारत हर तरह का सहयोग देने को तैयार है।पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए रूस का धन्यवाद जताया। उन्होंने कजान शहर के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया और बताया कि कजान में भारत नया वाणिज्य दूतावास खोल रहा है।

Leave a comment