पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस आज करेंगे मुलाकात, जानें मीटिंग का क्या रहेगा एजेंडा

PM Modi and Muhammad Yunus Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की शुक्रवार, चार अप्रैल को मुलाकात होगी। बता दें कि ये मुलाकात बैंकॉक में ही होगी जहां बिम्सटेक समिट 2025 जारी है। अहम ये है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने खुद पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी। मोहम्मद यूनुस, भारत और बांग्लादेश के रिश्तों पर जमी बर्फ और दोनों देशों के बीच तल्ख होते रिश्तों के बीच पीएम मोदी से मिलना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक का एजेंडा भी सेट हो गया है।
क्यों है मुलाकात पर सबकी नजरें?
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने और उसके बाद उनके भारत आकर शरण लेने के बाद ही दोनों देशों के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की तरफ से ही भारत से मुलाकात की मांग की गई थी। इस संबंध में मोहम्मद यूनुस के मुख्य सलाहकार ने कहा कि बांग्लादेश की तरफ से ही औपचारिक मीटिंग की मांग हुई थी। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहम्मद यूनुस ने साथ में डिनर किया था। इस सिटिंग अरेंजमेंट को देखते हुए भी कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही दोनों नेता बातचीत की टेबल पर साथ दिखाई देंगे।
चिकन नेक पर हो सकती है बात
हाल ही में चिकन नेक को लेकर मोहम्मद यूनुस ने विवादित बयान दिया था और अब मुलाकात के दौरान भारत इस बयान की कड़ी आलोचना के साथ ही इस पर अपनी आपत्ति जाहिर कर सकता है। वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उनके साथ हो रहे अन्यायों का मुद्दा भी इस मुलाकात के दौरान भारत द्वारा उठाया जा सकता है।
क्या है चिकन नेक?
चिकन नेक को सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नाम से भी पुकारा जाता है और ये करीब 60 किलोमीटर लंबा क्षेत्र भारत की जमीन को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने का काम करती है। इसका नाम चिकन नेक इसलिए पड़ा है क्योंकि ये मुर्गी जैसा ही दिखाई पड़ता है।
Leave a comment