हनुमान जयंती के मौके पर PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई, शोभायात्रा को लेकर बना ये खास प्लान

Hanuman Jayanti: देशभर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा, 'देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।' केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया। अमित शाह ने लिखा, 'समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें।'
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
हनुमान जयंती के मौके पर देशभर में विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जगह-जगह हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्राएं भी निकाले जाने की बात कही जा रही है। अहम ये है कि इन शोभायात्राओं में बड़ी संख्याओं में हिंदू श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। भारी संख्या मे श्रद्धालुओं के शोभायात्रा में जुटने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। पुलिस बल की भारी तैनाती के साथ की गई है और शोभायात्रा के सभी रूटों पर पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
भक्तों ने लगाई डुबकी
हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने सरयू नदी में स्नान किया। सुबह से ही सरयु समेत अन्य घाटों पर स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। देशभर के मंदिरों का नजारा इस दौरान देखते ही बन रहा है। मंदिरों को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। कई गलियों और शोभायात्रा के रूटों को भी सजा दिया गया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु और पूजा अर्चना की।
Leave a comment