PM Modi Addresses World Youth Skill Day : वर्ल्ड यूथ स्किल डे आज, पीएम मोदी ने युवाओं को दिया संदेश, कहा- स्किल में बदलाव करना है जरूरी

PM Modi Addresses World Youth Skill Day : वर्ल्ड यूथ स्किल डे आज, पीएम मोदी ने युवाओं को दिया संदेश, कहा- स्किल में बदलाव करना है जरूरी

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यानि की आज वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर युवाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज का दिन 21वीं सदी के युवाओं को समर्पित है, आज स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है. बदलते हुए तरीकों ने स्किल को बदल दिया है, आज हमारे युवा कई नई बातों को अपना रहे हैं.

आपको बता दे कि,आज पीएम मोदी वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर युवाओं को संबोधित किया है पीएम मोदी ने कहा कि, आज दुनिया में हेल्थ सेक्टर में कई तरह के द्वार खुल रहे हैं. देश में अब श्रमिकों की मैपिंग का काम शुरू किया गया है, जिससे लोगों को आसानी होगी. पीएम ने कहा कि छोटी-छोटी स्किल ही आत्मनिर्भर भारत की शक्ति बनेंगी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना संकट में लोग पूछते हैं कि आखिर आज के इस दौर में कैसे आगे चला जाए. इसका एक ही मंत्र है कि आप स्किल को मजबूत बनाएं. अब आपको हमेशा कोई नया हुनर सीखना होगा

पीएम मोदी ने कहा, हर सफल व्यक्ति को अपने स्किल को सुधारने का मौका सीखना चाहिए, अगर कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है. हर किसी को लगातार अपने स्किल में बदलाव करना होगा, यही समय की मांग है. मेरे एक जानने वाले जो मुझे याद आते हैं, वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन उनकी हैंडराइटिंग काफी अच्छी थी. वक्त के साथ उन्होंने इसमें काफी बदलाव किए, जिसके बाद लोग उनसे काम करवाने लगे. हर किसी में अपनी एक क्षमता होती है, जो दूसरों से आपको अलग बनाती है.                                                   

Leave a comment