
नई दिल्ली: हमें किसी भी पौधे या पेड़ को उगाने के लिए बीज की जरूरत पड़ती है।लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा चमत्कारीपौधा मौजूद है जिसे उगाने के लिए बीज की जरूरत नहीं पड़ती है। आप उस पौधे के केवल एक पत्ते से कई सारे पौधों को उगा सकते है। चौका देने वाली बात तो ये है कि इसकी देखभाल भी नहीं करनी पड़ती है बल्कि इस पौधे के किनारे पर मौजूद छोटे-छोटे स्प्राउट्स से दोबारा पौधे उग आते हैं।
बता दें कि इस पौधे का वैज्ञानिक नाम कलानचो पिनाटा प्लांट है जिसे हमारे देश में पत्थरचट्टा के नाम से जाना जाता है।इसके अलावा इसे एयर प्लांट, कैथेड्रल बेल्स, लाइफ प्लांट और मैजिक लीफ के नाम से भी जाना जाता है। जितना खास इस पौधे का नाम है उससे कई गुणा ज्यादा इसके फायदें है। इस पौधे का इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है। इस खास पौधे के नाम के पिछे का राज इससे टिक होने वाली बीमारी से जुड़ा हुआ है। इस पौधे का नाम पेट में होने वाली पत्थरी पर पड़ा है क्योंकि ये पौधा पेट में होने वाली इस खतरनाक बीमारी का एक साधारन उपाई है।
इस पौधे के पत्तों का सुबह के समय गुनगुने पानी में ड़ालकर सेवन करने से आपको फायदा मिलेगा। इसके अलावा इस पौधे के पत्तों को सुबह के समय खाली पेट खाने से भी लाभ मिलता है। आपको बता दें की इसके पत्तों से बवासीर की समस्या दूर होती है। शरीर पर हुए सूजन,घाव या चोट के लिए भी आप पत्थरचट्टा का प्रयोग कर सकते है।
Leave a comment