
Brazil Plane Crash: ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। घटना में करीब 62 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार को एक विमान 62 लोगों को लेकर जा रहा था, तभी ब्राजील के साओ पाउलो के पास यह विमान क्रैश हो गया। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बीते शुक्रवार के ब्राजील के साओ पाउलो के पास एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, कोई भी जीवित नहीं बचा है और स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि, घर में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Leave a comment