Pilot Died In Kerala Plane Crash : दोनों पायलटों ने की आखिर तक विमान को बचाने की कोशिश, नहीं बच पाई जान

Pilot Died In Kerala Plane Crash : दोनों पायलटों ने की आखिर तक विमान को बचाने की कोशिश, नहीं बच पाई जान

नई दिल्ली : दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेसका एक प्लेन केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद दो हिस्सों में टूट गया. यह प्लेन वंदे भारत मिशन के तहत वहां फंसे भारतीयों को लेकर आ रहा था. वहीं इस प्लेन में पायलट और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई है.

आपको बता दें कि, कल क्रैश हुए प्लेन में पायलट समेत 18 लोगों का मौत हो गई है. वहीं दोनों पायलट ने कोझिकोड हादसे को टालने में बहुत कोशिश की है. लेकिनफिर भी विमान को  हादसे की चपेट में आने से नहीं बचा सके. कैप्टन अखिलेश और दीपक साठे दोनों की गिनती देश के बेहतरीन पायलटों में की जाती थी, जो कि इस हादसे में अपनी जान चुके है.

वहीं हादसे में मरने वालों में पायलट-इन-कमांड कैप्टन दीपक साठे और उनके को-पायलट कैप्टन अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. साथ ही दीपक साठे भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर थे और उन्होंने एयरफोर्स के उड़ान परीक्षण प्रतिष्ठान में सेवा की थी. सबसे दुखद बात है कि, कोझिकोड के हादसे ने देश के दो बहादुर पायलटों की जान ले ली है. कमांडर दीपक वसंत साठे 59 साल के थे और कैप्टन अखिलेश कुमार 33 साल के थे जिनकी मौत हो गई है. वहीं दीपक साठे की गिनती हमेशा से ही देश के बेहतरीन पायलट में की जाती रही है. दोनों ही पायलटों ने कोझिकोड में विमान को बचाने की बहुत कोशिश की है. लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजूद भी विमान हादसे का शिकार हो गया.

Leave a comment