Bangladesh Riots: हिंसा में 93 लोगों की गई जान, विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी

Bangladesh Riots: हिंसा में 93 लोगों की गई जान, विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी

Bangladesh Violence: भारत के परोसी देश बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को एकबार फिर बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई। जिसमें 93 लोगों की जान चली गई है। हालांकि, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में बांग्लादेश में यात्रा ना करने की सलाह दी गई है। साथ ही जो भी भारतीय नागरिक बांग्लादेश में रह रहे हैं, उन्हें अत्याधिक सावधानी बरतने को कहा गया है।

गौरतलब है कि पिछले कई हफ्तों से बांग्लादेश में हिंसा हो रही है। बांग्लादेश निर्माण में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को सरकारी सेवाओं में 30 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय के बाद पूरे देश में भारी विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया था। चंद दिनों बाद ही छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। तमाम रिपोर्ट के अनुसार, अबतक इस हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है। वहीं, प्रदर्शनकारी छात्र अब पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रही है।

पीएम ने किया कर्फ्यू का ऐलान

कोटा प्रणाली के विरोध में जुलाई के महीने से ही छात्रों और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष देखने को मिला। इस संघर्ष में कथित रुप से पुलिस के द्वारा बल प्रयोग के बाद छात्रों की जान चली गई, जिसके बाद बांग्लादेश के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई। अब ये प्रदर्शन और खतरनाक रुप ले चुका है। इस प्रदर्शन में छात्रों का साथ देश की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी द्वारा समर्थित कुछ संगठन भी दे रहे हैं। अब छात्रों ने लोगों से अपील की है कि वो टैक्स और अन्य प्रकार के बिलों का भुगतान ना करें। साथ ही रविवार को काम पर ना जाने की अपील भी की गई है। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को खुले कार्यालयों और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने ढाका के शाहबाद इलाके में स्थित अस्पताल और शेख मुजीब मेडिकल कॉलेज पर भी हमला बोल दिया। हालांकि, रविवार देर शाम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूरे देश में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने इस हिंसा के लिए देश की मुख्य विपक्षी दल के साथ ही प्रतिबंधित कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी संगठन को जिम्मेदार बताया है।

भारत ने जारी की एडवाइजरी

बांग्लादेश में लगातार खराब हो रही स्थिति के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें पड़ोसी देश बांग्लादेश में यात्रा ना करने की सलाह दी गई है। साथ ही जो भी भारतीय बांग्लादेश में रह रहे हैं, उन्हें अत्याधिक सावधानी, खुले में ना निकलने की बात कही गई है। विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों को आपातकालीन फोन नंबरों के माध्याम से ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क में रहने का निर्देश दिया है। सात ही विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन फोन नंबर भी जारी किये हैं।

+8801958383679
+8801958383680
+8801937400591

Leave a comment