
नई दिल्ली:एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा कर जीत हासिल कर ली है। बता दें कि मैच में श्रीलंका ने पहली बैटिंग कर 170 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 147 रन ही बना पाई। वहीं श्रीलंका ने 22 रनों से जीत हासिल कर एशिया कप का खिताब अपन नाम कर लिया है। वहीं हार के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल दिखने को मिल रही है।
दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी हार को बर्रदास नहीं कर पा रहा है। बता दें कि मौच खत्म होने के बाद स्टेडियम से बाहर आए तो कुछ पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की। इस बीच एक पत्रकार ने रमीज ने सवाल किया कि आवाम काफी नाखुश है। जिसके जवाब में रमीज़ राजा ने कहा कि आप इंडिया से होंगे, तो आपकी आवाम तो काफी खुश होगी। आप इस तरह नहीं पूछ सकते हैं, इतना कहते ही रमीज़ राजा आगे बढ़े और पत्रकार के फोन को नीचे कर दिया।
वहीं सोशल मीडिया पर रमीज़ राजा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और हर कोई उनके इस तरह के बर्ताव की निंदा कर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान ने 55 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान को इस मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Leave a comment