
Mallikarjun Kharge In Buxar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राजधानी पटना में जल्द ही महागठबंधन की दूसरी बैठक होने वाली है। इसी बीच, रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला।
खड़गे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ सत्ता पाने के लिए बनी है। इनका मकसद न तो बिहार की भलाई है और न ही देश की। ये लोग दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए साथ आए हैं।"
नेशनल हेराल्ड केस पर बीजेपी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष ने नेशनल हेराल्ड अखबार का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसके अलावा 'नवजीवन' और 'कौमी आवाज' जैसे अखबार भी शुरू किए गए थे। इनका मकसद था लोगों को आज़ादी की लड़ाई के लिए जागरूक करना।
खड़गे ने आरोप लगाया, "अब नरेंद्र मोदी और अमित शाह इसी नेशनल हेराल्ड केस के जरिए कांग्रेस को डराना चाहते हैं। लेकिन हम न डरने वाले हैं और न झुकने वाले।"
“बिहार की धरती वीरों और संतों की भूमि है”
अपने संबोधन में खड़गे ने बिहार की गौरवशाली विरासत को भी याद किया। उन्होंने कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे गंगा के किनारे बसे इस क्षेत्र में आने का अवसर मिला। यह वही धरती है जहां संविधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा का जन्म हुआ था।"
उन्होंने आगे कहा, "यहीं पर महात्मा बुद्ध ने तपस्या कर ज्ञान प्राप्त किया। आज दुनिया भर में उनका शांति संदेश माना जाता है। गुरु गोविंद सिंह जी और कई समाज सुधारक भी बिहार की ही धरती पर जन्मे।"
“चंपारण से शुरू हुआ था गांधी जी का पहला सत्याग्रह”
खड़गे ने अपने भाषण के अंत में महात्मा गांधी को याद किया। उन्होंने कहा, "गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन बिहार के चंपारण से शुरू किया था।"उन्होंने कहा, "हम आज ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली लेकर इस पवित्र भूमि पर आए हैं। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।"
Leave a comment