
Money Laundering Case: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आईएएस (IAS) अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को ED ने गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार की शाम IAS संजीव हंस को पटना स्थित उनके सरकारी आवास गिरफ्तार किया है। वहीं पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली में उनके एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया है।
संजीव हंस के खिलाफ ED की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, ED संजीव हंस के बिहार की राजधानी पटना सहित दिल्ली के ठिकानों पर ED की टीम छानबीन कर रही है। ED के अनुसार, संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीद रखी है। जिसके बाद ED की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। IAS अधिकारी के साथ गुलाब यादव की भी गिरफ्तारी हुई है। जो दिल्ली में उनके करीबी सहयोगी रहे हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की छानबीन
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि'FIRमें हंस, यादव और उनके परिवार के सदस्यों सहित करीब 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आपको बता दें, हंस को उनके खिलाफ ED की छापेमारी के बाद अगस्त में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था।
इससे पहले ED ने अब तक इस केस में अन्य आरोपियों के लोकेशन पर भी छापेमारी थी। बता दें, ED ने पिछले कुछ दिनों पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का एक नया मामला दर्ज किया था। जिसमें उन्हें संजीव हंस की पत्नी सहित अन्य कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत मिले थे। जिसके बाद से ही ED की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a comment