Resident Doctors Strike: महाराष्ट्र में सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पहले मराठा आंदोलन और अब राज्य के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया हैय़ नोटिस को जारी करते हुए डॉक्टर्स ने कहा है कि 22 फरवरी यानी की आज शाम 5 बजे से महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। लेकिन इमरजेंसी के मरीजों को देखेंगे इसके अलावा बाकी के मरीजों को जो परेशानी होगी उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
नोटिस जारी करते हुए एमएआरडी अध्यक्ष डॉक्टर अभिजीत हेल्गे ने बताया कि आखिर क्यों वो केंद्र सरकार से निराश हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर छात्रावास, स्टाइपेंड में बढ़ोतरी और बकाया भुगतान की मांग को राज्य भर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल करेंगे। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी मांगों को लेकर चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने तीन पन्नों की लंबी चिट्ठी में लिखा है कि “हम सेंट्रल एमएआरडी, राज्य भर के रेजिडेंट डॉक्टरों की प्रतिनिधि संस्था, महाराष्ट्र राज्य के रेजिडेंट डॉक्टरों से किए गए वादों को पूरा करने की ओर से गंभीरता की कमी से बेहद निराश हैं।
दिया गया था आश्वासन
हमें आश्वासन दिलाया गया था कि हमारी मांगों को दो दिनों में पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन दो हफ्तों के बाद भी हमारी मांगों पर कोई प्रगति नहीं हुई है। चिट्ठी में ये बात कही गई है कि, हमने सरकार की बातों पर पहले भी भरोसा जताया था और कई बार अपनी हड़ताल को वापस लिया था। चिट्ठी में लिखा कि हमारी कई दलीलों के बाद भी ऐसा लगता है कि हमारी चिंताओं को अनसुना कर दिया गया है।
मरीजों से मांगी माफी
इसी के चलते हमारे पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने पहले चिट्ठी में मरीजों से माफी मांगी और आगे कहा कि हम इमरजेंसी केस को देखेंगे। लेकिन मरीजों की देखभाल में कोई भी परेशानी हुई तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Leave a comment