Parth Samthaan Web Series Teaser Released : रिलीज हुआ पार्थ समथान की वैब सीरीज का टीजर, एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया शेयर

Parth Samthaan Web Series Teaser Released : रिलीज हुआ पार्थ समथान की वैब सीरीज का टीजर, एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया शेयर

नई दिल्ली :'कसौटी जिंदगी के'फेम एक्टर पार्थ समथान की वैब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है. पार्थ समथान टीवी शो कसौटी के लीड हीरो है. वहीं एकता कपूर ने पार्थ के इस नए वेब सीरीज के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वैब सीरीज के टीजर में पार्थ समथान को नए लुक में देखा जा सकता है इस वैब सीरीज का टाइटल है'मैं तेरा हीरो बोल रहा हूं'.  साथ ही सीरीज एकता कपूर के आल्ट बालाजी पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.

आपको बता दें कि, पार्थ समथान की वैब सीरीज का टीजर आउट हो गया है. वहीं एकता कपूर ने ये टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं. एकता ने टीजर रिलीज करते हुए लिखा- 'जल्दी ठीक हो जाओ पार्थ, कसौटी अपने हीरो का इंतजार कर रही है. बता दें रविवार को पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटीव पाया गया है. इसी के साथ कसौटी जिंदगी की सीरियल की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया है.

वहीं इस अपकमिंग वैब सीरीज का टाइटल है ' मैं तेरा हीरो बोल रहा हूं'. साथ ही इस  टीजर के जरिए पार्थ का नया लुक भी सामने आया है. टीजर को देखकर कसौटी जिंदगी की शो में लीप के बाद एक नए सीक्वेंस का भी हिंट मिल रहा है. वैसे अब ये वेब सीरीज सच में कसौटी...का सीक्वेंस है या नहीं ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.

बता दें कि, लंबे समय से कोरोना के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया गया
था. वहीं अब चार महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद सीरियल्स की शूटिंग शुरू हुई थी. एकता कपूर के सीरियल कसौटी की शूटिंग भी पिछले कुछ दिनों से जारी थी. लेकिन अब पार्थ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शूटिंग वापस बंद हो गई है.

Leave a comment