Parth Samthaan Corona Positive : कसौटी फेम एक्टर पार्थ पाए गए कोरोना पॉजिटिव, रोकी गई शूटिंग

Parth Samthaan Corona Positive : कसौटी फेम एक्टर पार्थ पाए गए कोरोना पॉजिटिव, रोकी गई शूटिंग

नई दिल्ली :कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था उसके बाद मुंबई को धीरे-धीरे अनलॉक किया गया था. वहीं काफी समय से टीवी सिरीयल की शूटिंग भी बंद पडी थी जो कि अब शुरू हो चुकी थी, इसी बीच खबर है कि, टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग शुरू हुई थी और शो के एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी वजह से पार्थ के एक और शो पवित्र भाग्य की शूटिंग भी रुक गई है.

आपको बता दे कि, मशहूर एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कसौटी जिंदगी के अलावा पार्थ के दूसरे शो पवित्र भाग्य की शूटिंग भी रुक गई है. दोनों शो की शूटिंग मशहूर स्टूडियो क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी. इन दोनों शो के क्रू और एक्टर्स को कोरोना टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है वही क्लिक निक्सन स्टूडियो को सील कर दिया गया था.

वहीं पार्थ की तबियत खराब थी वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उन्होंने आज अपना कोरोना टेस्ट कराया और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते ही उन्होंने इस शो की शूटिंग को शुरू किया था. साथ ही स्टूडियो में 'कसौटी जिंदगी के' और 'पवित्र भाग्य' के अलावा नागिन, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य जैसे शोज की शूटिंग भी यहां हो रही थी. बालाजी टेलीफिल्म्स के सभी शो की शूट‍िंग को रोक दिया गया है. इसके अलावा इसी एरिया में पवित्र भाग्य की शूटिंग भी शुरू हुई थी. हालांकि अब तीन दिनों के लिए शो के शूट पर रोक लगा दी गई है.

Leave a comment