लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, कानून बनने से बस एक कदम दूर

लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, कानून बनने से बस एक कदम दूर

wakf bill in Rajya Sabha: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और वहां से मजूरी मिलते ही यह बिल नया कानून बन जाएगा। राज्यसभा से पहले बुधवार को लोकसभा में पेश किया था। जहां करीब 12 घंटे की चर्चा के बाद सरकार इस बिल को पास कराने में सफल रही।  

वक्फ बिल को लेकर राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई नेताओं ने इस बिल को असंवैधानिक बताया। चर्चा के दौरान मल्किकार्जुन खरगे ने कहा कि इस बिल के अंदर कई तरह की कमियां और खामियां है। सरकार ये बिल मुस्लिम समुदाय के लोगों को परेशान करने के लिए लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर कानून पहले से है, उसमें बदलाव किया जा सकता है। नए बिल की जरूरत नहीं है. खरगे ने सरकार ने बिल को वापस लेने की अपील भी की।

विपक्ष ने जमकर किया विरोध

वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित होने पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "इस संसद में कृषि कानून भी पारित हुए थे। बहुत लंबी बहस हुई। लोगों के मन में अभी भी असंतुष्टि है, अगर उसे दूर नहीं किया तो इसका हश्र कृषि कानूनों जैसा न हो।सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, "सरकार के पास संख्या ज्यादा थी इसलिए विधेयक पारित हो गया। देखना है इनका आचरण क्या होगा। मुझे नहीं लगता इनकी नीयत साफ है।

Leave a comment