Parliament Session 2024: ‘..सलाह मत दिया करो, चलो बैठो’, लोकसभा स्पीकर ने दीपेंद्र हुड्डा को क्यों लगाई फटकार

Parliament Session 2024: ‘..सलाह मत दिया करो, चलो बैठो’, लोकसभा स्पीकर ने दीपेंद्र हुड्डा को क्यों लगाई फटकार

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों का सोमवार से शपथ ग्रहण चल रहा है। बुधवार को भी कई सदस्यों ने शपथ लिया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चौथे दिन लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लिया। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस सांसद पर नाराज हो गए।

 नाराज इसलिए हुए क्योंकि शपथ लेने के बाद शशि थरूर ने “जय संविधान”का नारा लगाया जिसके बाद शशि थरूर स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाया। नारा लगाने को लेकर ओम बिरला ने कहा कि आप संविधान की शपथ तो ले ही रहे हैं, तो इसे बोलने की क्या जरूरत है।

इसकी सलाह मत दिया करो

जिस पर शशि थरूर के समर्थन में दूसरे कांग्रेस के सांसद खड़े होकर विरोध करने लगे। इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने स्पीकर के आपत्ति जताने का विरोध किया और कहा कि आपको इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जिस पर ओम बिरला ने उन्हे शांत कराते हुए कहा,“किस पर आपत्ति हो, किस पर आपत्ति न हो, इसकी सलाह मत दिया करो, चलो बैठो।”

भाजपा ने शेयर किया वीडियो

इसका एक वीडियो बीजेपी हरियाणा की ओर से भी शेयर किया गया जिसका कैप्शन दिया गया ''बदतमीजी करने पर दीपेंद्र हुड्डा को डांटा।''वहीं इस वीडियो पर हरियाणा कांग्रेस की ओर से जवाब देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है और साथ में कैप्शन दिया है, ''इस अहंकार ने आपको हाफ किया है, यही अहंकार आपको साफ कर देगा। संविधान की बात करना बदतमीजी नहीं, एक सांसद का कर्तव्य है। आधी अधूरी वीडियो डालकर मत बहकाओ।''वहीं प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया पर कहा, कि भारत की संसद में 'जय संविधान' नहीं बोला जा सकता? उन्होंने स्पीकर की आपत्ति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा- संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया लेकिन विपक्षी सांसद के 'जय संविधान' बोलने पर आपत्ति जताई गई।

Leave a comment