
Vinesh Phogat Case: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के लिए आज का दिन बेहद खास। महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में फाइनल से पहले उन्हें 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से बाहर कर दिया गया। जिसका फैसला आज सुनाया जाएगा। भारतीय रेसलर पिछले 6 दिनों से अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं। इस दिन का इंतजार विनेश के साथ-साथ पूरे हिन्दुस्तान को है।
महिलाओं की 50 किलोग्राम की कैटेगरी में विनेश को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जिसकी वजह से वह मेडल की रेस भी बाहर हो गई। वहीं, विनेश ने इसके खिलाफ खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी। इस पूरे मामले पर सुनवाई हुई। इसके बाद आज कोर्ट अंतिम निर्णय सुनाएगा।
आज सुनाया जाएगा फैसला
विनेश मामले पर CAS एड-हॉक डिवीजन में 9 अगस्त को सुनवाई हुई। करीब 3 घंटे की सुनवाई में विनेश के वकीलों ने अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ ने भी अपना पक्ष रखा। साथ ही कोर्ट ने इंटरनेशल ओलंपिक कमेटी और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के वकीलों ने भी दलालें दी थीं। इसके ये कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश मामले में 10 अगस्त को फैसला आएगा, लेकिन लेकिन उस दिन CAS ने फैसले को टालते हुए दोनों पक्षों से कुछ दस्तावेजों की मांग की थी और फैसले के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की थी।
Leave a comment