
Parineeti Chopra On Marriage With Raghav Chadha: बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता काफी पुराना रहा है। जहां एक तरफ कई सेलिब्रिटीज ने फिल्मी सितारों को छोड़कर नेता से शादी की है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर बॉलीवुड का रिश्ता आप सांसद के साथ जुड़ने जा रहा है। इसके साथ ही स्वारा भास्कर के बाद अब परिणीति चोपड़ा भी घर बसाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। ऐसे में अदाकारा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
राघव चड्ढ़ा संग शादी की खबर पर लगी मोहर
बता दें कि शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट किया गया है। इस दौरान अदाकारा से शादी को लेकर कुछ सवाल किए गए थे। हालांकि जवाब तो नहीं मिला लेकिन एक्ट्रेस कि शरमाती हुई मुस्कुराहट ने सारे सावलों के जवाब दे दिए है। शादी का सवाल सुनकर परिणीति शर्म से लाल हो रही थीं। उनकी आंखों में भी चमक देखी जा सकती है। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस व्हाइट हाईनेक के साथ ब्लैक कोट-पैंट में गॉर्जियस लग रही थीं।
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई कन्फॉर्म
वहीं आम आदमी पार्टी से सांसद संजीव अरोड़ा परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है, “ मैं परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं। उनकी यूनियन प्यार, खुशी और कम्पैनियन शिप के साथ ब्लेस रहे। मेरी बेस्ट विशेज। दरअसल आप नेता और एक्ट्रेस की अफेयर और डेटिंग की बातें सोशल मीडिया पर तब फैली जब दोनों को रेस्टोरेंट के बाहर एक साथ देखा। बता दें कि दोनों को हाल ही में मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। दिलचस्प बात ये है कि कपल ने व्हाइट में ट्विनिंग की थी।
Leave a comment