
Kangana Ranaut: निजी जिंदगी से हटकर अगर परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी, सारिका और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए थे। इसके साथ ही परिणीति को अगली फिल्म 'चमकीला' में काम करते हुए देखा जाएगा।
बॉलीवुड की जानी-मानी परिणीति चोपड़ा इन दिनों शादी को लेकर काफी ज्यादा संख्या में बनी हुई है। जहां एक तरफ उनका नाम आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई बार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक साथ सपोर्ट किया गया है।इस बीच अब परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा को लेकर बिना नाम भी एडिट इन ग्रूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि किस तरह से लोग उनके पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
बता दे कि परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को कुछ दिनों पहले डिनर करते हुए देखा गया था। इसके बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया था। तबसे इन अफवाहों को बाजार काफी गर्म हो गया है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि मीडिया केसरिया मेरी लाइफ पर चर्चा करने और कभी-कभी बहुत ज्यादा पर्सनल होने के कारण लाइन पार करने के बीच एक पतली रेखा है, या अपमानजनक मान लीजिए।यदि ऐसा होता है तो मैं स्पष्ट करूंगी कि क्या कोई धारणा बन रही है।
Leave a comment