Pandit Jasraj Passes Away : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का हुआ निधन, अमेरिका से मुंबई लाया जाएगा पार्थिव शरीर

Pandit Jasraj Passes Away : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का हुआ निधन, अमेरिका से मुंबई लाया जाएगा पार्थिव शरीर

नई दिल्ली :मनोरंजन जगत से बुरी खबरें आने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. वहीं जहां कल दृश्यम के निर्देशक निशिकांत कामत के निधन की खबर आई थी. उसी के कुछ देर बाद हीएक ऐसी खबर और आई जिससे सबका दिल टूट गया. खबर ये थी कि, प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का निधन हो गया है. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली है.

आपको बता दें कि, शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का कल निधन हो गया है. उनका निधन कल अमरिका में हुआ है. पंडित जसराज का पार्थिव शरीर विशेष विमान से अमेरिका से मुंबई लाया जाएगा. विमान मंगलवार दोपहर को अमेरिका के न्यूजर्सी से रवाना हो गया था,  जो कि आज बुधवार दोपहर तक मुंबई पहुंचेगा. अंतिम संस्कार आज शाम या गुरुवार को होने की संभावना है.

वहीं जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज 90 साल के थे. पंडित जसराज के परिजनों ने बताया है कि महान गायक का निधन अमेरिका में सुबह 5.15 मिनट पर हुआ है.. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ’पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक गहरा प्रभाव पड़ा है, न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, बल्कि उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए भी एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई थी. दुनिया भर में उनके परिवार और प्रशंसकों को संवेदनाएं. ओम शांति. साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी पंडित जसराज के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.

Leave a comment