‘हाल में जो भारत ने किया वो गलत’ सीजफायर के बाद बौखला गए पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ

‘हाल में जो भारत ने किया वो गलत’ सीजफायर के बाद बौखला गए पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एक सीजफायर समझौता हुआ था, जिसे अमेरिकी मध्यस्थता के माध्यम से लागू किया गया। इस समझौते की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने की, जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों, नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 48 घंटे की बातचीत शामिल थी। समझौते में तत्काल सीजफायर और तटस्थ स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने की बात कही गई थी।

शहबाज शरीफ ने कहा कि हाल में जो भारत ने किया वो गलत था, जिसे हमारी फौज ने भरपूर जवाब दिया। पहलगाम हमले को बहाना बनाकर भारत ने हम पर जंग थोपी। भारत के बेबुनियाद इल्जाम पर पाकिस्तान ने फिर निष्पक्ष जांच की पेशकश की। शहबाज ने आरोप लगाया कि भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना बनाया। रिहायशी इलाकों में भारत ने हमले कर हमारे सब्र का इम्तिहान लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आर्मी कैंप और जखीरों के अड्डों को निशाने बनाने की नाकाम कोशिश की।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने राष्ट्रीय संबोधन में सीजफायर का स्वागत किया और इसे क्षेत्रीय शांति के लिए सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने अमेरिका, सऊदी अरब, चीन, तुर्की, कतर और यूके जैसे देशों को मध्यस्थता के लिए धन्यवाद दिया। शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के "आक्रामक" कदमों का जवाब दिया और उनकी सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों को नष्ट किया, हालांकि भारत ने इन दावों को "झूठ का पुलिंदा" करार देते हुए खारिज कर दिया। शरीफ ने यह भी कहा कि वह सिंधु जल बंटवारे और जम्मू-कश्मीर जैसे मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं।

चीन का जिक्र किए बिना अधूरा- शहबाज शरीफ

अपने संबोधन में शहबाज ने कहा कि उनका यह भाषण चीन के जिक्र किए बिना अधूरा है। उन्होंने कहा, 'मैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का दिल से आभार करता हूं। बीते पांच दशक के अधिक समय से चीन हमारे साथ हर संकट में खड़ा है।

Leave a comment