नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में ली गई एक तस्वीर के कारण अपने ही देश में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। यह तस्वीर 28 सितंबर 2025 को जारी की गई थी, जिसमें मुनीर ट्रंप को एक लकड़ी के बॉक्स में बंद दुर्लभ मृदा खनिजों (रेयर अर्थ मिनरल्स) का सैंपल दिखाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी खड़े हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पाकिस्तानी सांसदों और विपक्षी नेताओं ने मुनीर पर 'सेल्समैन' जैसे व्यवहार का आरोप लगाकर हमला बोला।
पाकिस्तानी सीनेटर ऐमन वली खान (अवामी नेशनल पार्टी) ने संसद में तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरासर मजाक है। कौन सा आर्मी चीफ खनिजों से भरा बॉक्स लेकर घूमेगा? मुनीर ट्रंप के सामने सेल्समैन की तरह खड़े थे, जो किसी भी तरह यह चीज बेचना चाहते थे। शहबाज शरीफ तो मैनेजर की तरह हंसते हुए देख रहे थे।खान ने सवाल उठाया कि मुनीर ने किस हैसियत से ट्रंप को यह गिफ्ट दिया? उन्होंने पाकिस्तान-सऊदी रक्षा समझौते और ट्रंप के इजराइल-गाजा शांति प्लान पर पाकिस्तान के समर्थन पर भी सवाल खड़े किए।
भारत में हुई राजनीतिक बहस
भारत में यह तस्वीर राजनीतिक बहस का विषय बनी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ट्रंप द्वारा मुनीर को दावत पर बुलाना भारत की विदेश नीति की 'जनाजा' है, क्योंकि मुनीर भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देते रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से ट्रंप को 'सुनाने' की मांग की। विपक्ष ने इसे मोदी सरकार की 'चुप्पी' का सबूत बताया।
Leave a comment