
Pakistan On J&K Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 24 सीटों पर हुए चुनाव में करीब 61.3 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। लोकतंत्र के प्रति जम्मू कश्मीर के आवाम का भरोसा देखकर पाकिस्तान बैखला गया है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हवाला देकर जम्मू कश्मीर के चुनाव को अवैध बता दिया है। साथ ही पाकिस्तान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून की नजर में इस चुनाव की कोई वैल्यू नहीं है। गौरतलब है कि धारा 370 हटने का बाद भी पाकिस्तान ऐसे ही भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था। धारा 370 ना हटे इसके लिए पाकिस्तान ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी बात रखी लेकिन हर जगह उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
UN के प्रस्ताव की याद दिलाई
पाकिस्तान की विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि भारत अवैध रुप से कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में चुनाव करवा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कानून की नजर में इस चुनाव की कोई वैल्यू नहीं है। इसके साथ ही बलूच ने संयुक्त राष्ट्र परिषद के प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा कि उसमें साफ-साफ लिखा है कि जम्मू-कश्मीर विवाद का अंतिम समाधान UNके द्वारा जनमत संग्रह करवा कर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दशकों से जम्मू-कश्मीर के लोग कैद में हैं और हजारों कश्मीरी लोगों को राजनीतिक कैदी बना कर रखा गया है।
इसके साथ ही पाकिस्तान के विदेश प्रवक्ता ने कहा कि 14 राजनीतिक दलों को गैरकानूनी घोषित किया गया है। डर और भय के माहौल में हो रहे इस चुनाव की कोई वैल्यू नहीं है। साथ ही बलूच ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों और बहनों को हर प्रकार का समर्थन देता रहेगा। बता दें, बलूच ने पहले भी भारत के खिलाफ कई बार जहर उगला है। उन्होंने इससे पहले भी कई दफा जम्मू कश्मीर ने जनमत संग्रह करवाने की मांग रखी है।
चुनाव में बंपर वोटिंग
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया। पहले चरण में 24 सीटों पर हुए मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में इस बात का जिक्र कर जम्मू-कश्मीर के लोगों का आभार भी जताया। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के 89 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को खत्म हो चुका है। दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, 8 अक्टूबर को परिणाम सामने आएंगे।
Leave a comment