क्या भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम! बोला PCB - सरकार के हाथ में फैसला

ICC One Day World Cup : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने को लेकर अभी भी आशंकित है, लेकिन ICC को यकीन है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम भारत में 50 ओवरों का विश्व कप जरूर खेलेगी. बता दें कि, ICC ने मंगलवार को 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वनडे विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया है. इसके साथ ही कुछ टीमों के खिलाफ पाकिस्तान के मैच चेन्नई और बेंगलुरू में कराने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अनुरोध भी ठुकरा दिया. बता दें कि, पाकिस्तान Chennai की टर्निंग पिच पर अफगानिस्तान से और Bengalaru में आस्ट्रेलिया के साथ नहीं खेलना चाहता है.
सरकार के हाथ में फैसला!
विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर कहा कि उसका खेलना या न खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि, विश्व कप में हमारा खेलना और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में या सेमीफाइनल में पहुंचने पर मुंबई में खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है. वहीं, ICC के एक प्रवक्ता ने कहा कि, सभी सदस्यों को अपने देश के कानून का पालन करना है और हम उसका सम्मान करते हैं, लेकिन हमें यकीन है कि पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप खेलने भारत आएगी.
Leave a comment