मुफ्त राशन पाने के लिए मची भगदड़ में अबतक 11 लोगों की मौत, कई घायल

मुफ्त राशन पाने के लिए मची भगदड़ में अबतक 11 लोगों की मौत, कई घायल

Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बद-से-बदत्तर होती जा रही है। ऐसे में मुफ्त राशन पाने के लिए मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल है। इस भगदड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार, कराची के सिंध औद्योगिक ट्रेडिंग एस्टेट इलाके में मुफ्त राशन पाने के लिए मची भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है जिनमें महिलाएं और बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि कराची में मुफ्त आटा पाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी थी। ऐसे में मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए रमजान महीने की शुरुआत में शहबाज शरीफ सरकार ने देशभर में मुफ्त आटा बांटने की योजना चलाई जा रही है। इन केंद्रों पर हजारों की संख्या लोग इकट्ठे हो रहे हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले हफ्ते सरकार के मुफ्त आटे वितरण कार्यक्रम के दौरान इसी तरह की भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में चार लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a comment