
Pakistan News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बीते गुरुवार की देर रात डकैतों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। इस घटना में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस हमले के बाद सभी डकैत मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
यह घटना पाकिस्तान के रहीम यार खान इलाके की है। जहां गुरुवार की देर रात सभी अधिकारी एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे। वहीं, रास्ते में घात लगाए बैठे डकैतों ने उन पर हमला कर दिया है। हमले में 11 पुलिस अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई और 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।
कई पुलिस कर्मी अभी लापता
पुलिस के मुताबिक, यह हमला तब हुआ जब काफिले में शामिल एक गाड़ी खराब हो गई, जिसके बाद सशस्त्र डकैतों ने अचानक हमला बोल दिया। पुलिसवालों को बचने का मौका तक नहीं मिला। इतना ही नहीं, डकैतों ने रॉकेट लांचर से भी हमला किया। उसके बाद भारी गोलीबारी की। घटना के बाद से कई पुलिसकर्मी लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है किदो गाड़ियों में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी सवार थे।
Leave a comment